गिरिडीह(GIRIDIH): बगोदर प्रखंड के एक मजदूर की मौ'त बुधवार को गुजरात में हो गई. मौत के कारणों के बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है. वह आटीसी कंपनी में कार्यरत था. नाम  ईश्वर पंडित. पिता का नाम जानकी पंडित.  उनके गांव गोदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेको पश्चिमी में मातम पसर गया है. 

मुआवजे की उठी मांग

मृतक ईश्वर पंडित अपने पीछे दो पुत्र एवं दो पुत्री को छोड़ गए हैं. वहीं इस घटना को लेकर प्रवासी मजदूरों के हितार्थ में कार्य करने वाले समाजसेवी सिकन्दर अली ने इस दुःखद को घटना को लेकर संवेदना प्रकट करते हुए कंपनी से उचित मुआवज़े की मांग की है.