रांची (RANCHI): राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है. राजधानी में दिन-दहाड़े आभूषण व्यवसायी की हत्या होना निंदनीय है. पुलिस तंत्र विफल हो चुका है. अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. फिर भी हेमंत सोरेन सरकार ने चुप्पी साध रखी है. बुधवार को ये बातें भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री सह रांची की मेयर डॉ. आशा लकड़ा ने कही है. उन्होंने कहा कि राजधानी रांची अपराधियों के लिए सेफ ज़ोन बन चुका है. अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं मिलती.
आम लोगों की सुरक्षा की जिम्मदारी राज्य सरकार की
दूसरे राज्य के अपराधी भी राजधानी में घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते हैं. इससे यह स्पष्ट है कि अपराधियों को राजधानी में किसी न किसी रूप में संरक्षण दिया जा रहा है.उन्होंने कहा कि पुलिस के पास अपराधियों का रिकॉर्ड होने के बाद भी आपराधिक घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा पाना.उनकी कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहा है.उन्होंने राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि आम लोगों की सुरक्षा की जिम्मदारी राज्य सरकार की है.यदि इसी प्रकार अपराधी खुलेआम मौत का तांडव करते रहे तो आम लोगों का पुलिस के प्रति भरोसा टूट जाएगा.

Recent Comments