रांची (RANCHI ) मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने पर भाजपा देशभर में कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इस सिलसिले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा रांची पहुंचे. झारखंड प्रवास के दूसरे दिन उन्होंने प्रेस को मुखातिब किया. प्रदेश भाजपा की ओर से आयोजित प्रेस वार्ता में मंत्री बोले, 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी पहली सरकार में ही अत्योदय के लक्ष्य को प्राप्त करने का काम शुरु कर दिया था. जिसे सरल भाषा में "गरीब कल्याण" का नाम दिया है. उन्होंने केंद्र सरकार के 8 वर्षों की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि 2014 से प्रारंभ गरीब कल्याण की अपनी यात्रा में केंद्र की मोदी सरकार ने" स्वच्छता अभियान मिशन" के अंतर्गत 10 करोड़ से ज्यादा शौचालय के निर्माण कराये. 9 करोड़ से ज्यादा परिवारों को "उज्जवला योजना" के तहत गैस के फ्री गैस सिलेंडर उपलब्ध कराये गये, 3 करोड़ से ज्यादा गरीबों के पक्के मकान बनावाये गये, गाँवों में घर-घर बिजली पहुंचे इसके लिए अभियान चलाया गया.
2024 तक हर-घर "नल से जल" योजना पर भी हम काम कर रहे हैं
रोड कनेक्टिविटी, रेलवे का ज्यादा से ज्यादा विस्तार पर भी हम काम कर रहे हैं. हमारी दृष्टि ऐसी है कि कमजोर वर्ग के लोगों के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके, स्वास्थ्य के बेहतर प्रबंध किये जायें इन लक्ष्यों को पुरा करने के साथ-साथ इन सुविधाओं को बढाने में हमारे प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में पिछले 8 वर्षों में अच्छे परिणाम दिये हैं.

Recent Comments