रांची(RANCHI) झारखंड प्रशासनिक सेवा के अनुशंसित 129 पदाधिकारियों का सरकार ने प्रमोशन किया है कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. 24 दिसंबर 2020 को आहूत विभागीय प्रोन्नति समिति की अनुशंसा के आलोक में पदाधिकारियों को प्रोन्नति दिया गया है.

हाइकोर्ट के आदेश के बाद सरकार जागी

झारखंड हाइकोर्ट में राज किशोर प्रसाद एवं अन्य बनाम झारखंड राज्य एवं रश्मि लकड़ा एवं अन्य बनाम अशोक कुमार सिंह एवं अन्य नाम रामसागर तिवारी अमन बनाम वाद चल रहा था. हाइकोर्ट ने 13 जनवरी 2022 को आदेश पारित किया था जिसके बाद यह प्रमोशन दिया गया है.वहीं राज्य सरकार के द्वारा 24 दिसंबर 2020 को प्रमोशन पर लगी रोक को हटाने के बाद 129 अफसरों को प्रमोशन दिया गया है.

प्रमोशन का लाभ 24 दिसंबर 2020 की तिथि से मिलेगा

129 अधिकारियों को 16600-39100 ग्रेड पे 6600 वेतनमान पे मैट्रिक्स लेवल 11 में वर्तमान धारित पद को एसडीओ एवं संस्कृति में उत्क्रमित करते हुए प्रदान कर दी गयी है.सभी अधिकारियों को वित्तीय लाभ 24 दिसंबर 2020 की तिथि से दिया जायेगा.सभी अधिकारी वर्तमान में सीओ, बीडीओ या कार्यपालक दंडाधिकारी के पद पर हैं. कार्मिक विभाग के आदेश के अनुसार या प्रोन्नति अमरेंद्र सिंह बनाम झारखंड राज्य एवं अन्य झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा पारित अंतिम आदेश से प्रभावित होगी.