रांची (RANCHI): मांडर विधानस उपचुनाव के लिए 23 जून को वोटिंग होनी है. भाजपा की गंगोत्री कुजूर और कांग्रेस की नेहा शिल्पी समेत कुल 14 प्रत्याशी मैदान में हैं इनके भाग्य का फैसला 354877 वोटर करेंगे. रांची डीसी छवि रंजन आज चुनाव को लेकर मीडिया को ब्रीफ की. उन्होंने बताया कि कुल 433 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 19 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. स्क्रुटनी में चार का नामांकन रद्गद हो गया था. एक प्रत्याशी ने नाम वापस ले लिया.

 मतदान के लिए ट्रेंड किये गए करीब ढाई हजार कर्मी

प्रशासन ने 2572 कर्मियों को मतदान कराने के लिए ट्रेंड किया है पीठासीन पदाधिकारियों तथा पोलिंग 1, पोलिंग 2 और पोलिंग 3 को भी ट्रेनिंग दी गई है. 433 मतदान केंद्रों पर कुल 1732 मतदानकर्मियों की ड्यूटी लगायी जाएगी. 25 प्रतिशत रिज़र्व (433) के साथ  कुल 2164 मतदानकर्मियों की जरुरत पड़ेगी.

और जरूरी बातें जो वोटर्स को जानना जरूरी है

दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 4431 है, उन्हें मतदान केन्द्र तक लाने के लिए 150 वाहनों की व्यवस्था रहेगी. 433 बूथों में 141 बूथ अति संवेदनशील, 218 संवेदनशील, 74 सामान्य, 55 वल्नरेबल बूथ, 202 वेब कास्टिंग, 94 माइक्रो ऑब्ज़र्वर और 38 पर्दा नशीन बूथ है. मतदानकर्मियों  और पुलिस बल के लिए  95 वाहन की व्यवस्था की गयी है. प्रत्याशियों के लिए निर्वाचन व्यय की अधिकतम सीमा - 40 लाख रूपए रखी गयी है.