रांची(RANCHI): ईडी की कार्रवाई लगातार देश के विभिन्न राज्यों में जारी है. ईडी की जांच की आंच कई कांग्रेसी नेताओं तक पहुंच गई है. कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि केंद्रीय जांच एजेंसियों का भाजपा सरकार दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं को डराने का काम कर रही है.
ईडी दफ्तर पर कांग्रेस का 13 जून को प्रदर्शन
देश के सभी ईडी दफ्तर पर कांग्रेस 13 जून को प्रदर्शन करेगी. इसे लेकर गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कमिटी की वर्चुवल बैठक हुई. बैठक में केंद्रीय महासचिव के सी वेणु गोपाल ,प्रदेश प्रभारी अविश्वास पांडे उपस्थित रहे. केंद्रीय नेताओं ने प्रदेश कमिटी को कई दिशा निर्देश दिया है. बैठक के सी वेणुगोपाल ने कहा कि देश की सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग का विरोध पूरी शक्ति के साथ किया जाएगा.उन्होंने कहा कि कांग्रेस डरने वाली पार्टी नहीं है.जब अंग्रेजी हुकूमत को भगा दिया तो मोदी सरकार क्या चीज है.
ईडी भाजपा के दबाव में काम कर रही है.
प्रदेश प्रभारी अविश्वास पांडे ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी को परेशान करने का काम ईडी कर रही है.ईडी भाजपा के दबाव में काम कर रही है.जो संविधान के लिए सही नहीं है.उन्होंने कहा कि झारखंड में 13 मई को विशाल प्रदर्शन किया जाएगा. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि राज्य में भी केंद्रीय ऐजेंसी लोगों को डराने का काम कर रही है.उन्होंने कहा कि सीबीआई ने कांग्रेस नेता बंधु तिर्की के घर पर छापेमारी किया.लेकिन कुछ मिला नहीं. उन्होंने कहा कि आज केंद्रीय ऐजेंसी कैसे काम कर रही है .सब लोग जान रहे है.उन्होंने कहा कि 13 मई को एयरपोर्ट के पास स्थित ईडी दफ्तर पर हजारों की संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता पहुंच कर प्रदर्शन करेंगे.

Recent Comments