देवघर(DEOGHAR): रेलवे ने परीक्षार्थियों के लिए दो स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. बता दें कि पटना और समस्तीपुर से परीक्षार्थियों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए हावड़ा – पटना और कोलकाता – समस्तीपुर के बीच 02 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी.

कब और कहां से, जानिये

03023 हावड़ा-पटना परीक्षा स्पेशल 10, 13 एवं 17 जून को हावड़ा से 13:50 बजे खुलेगी. और उसी दिन 23:25 बजे पटना पहुँचेगी. 03024 पटना-हावड़ा परीक्षा स्पेशल 11,14.06.2022 और 18 जून को पटना से 15:00 बजे खुलेगी. और अगले दिन 00:30 बजे हावड़ा पहुँचेगी.  फिलहाल यातायात के दौरान यह ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में आसनसोल मंडल के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी.
 11:30 बजे पहुंची समस्तीपुर
03155 कोलकाता-समस्तीपुर परीक्षा स्पेशल 10,14एवं 17 जून को कोलकाता से 22:25 बजे खुलेगी और अगले दिन 11:30 बजे समस्तीपुर पहुँचेगी. और 03156 समस्तीपुर-कोलकाता परीक्षा स्पेशल 11, 15 एवं 18 जून को समस्तीपुर से 13:30 बजे खुलेगी और अगले दिन 00:10 बजे कोलकाता पहुँचेगी. यातायात के दौरान यह ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में आसनसोल मंडल के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत मार्ग में दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी. जहां इन ट्रेनों में आरक्षित एवं अनारक्षित डिब्बे होंगे.


रिपोर्ट- रितुराज सिंन्हा, देवघर