रांची (RANCHI)- हेहल के पूर्व सीओ अनिल कुमार सिंह पर एफ आई आर दर्ज करने की स्वीकृति राज्य सरकार ने दी है. 29 जनवरी,2021 को निलंबित किए गए थे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हेहल के पूर्व अंचलाधिकारी अनिल कुमार सिंह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने की स्वीकृति दी है.
जमीन के जमाबंदी में की थी गड़बड़ी
अनिल कुमार सिंह पर आरोप है कि उन्होंने गलत तरीके से जमाबंदी की दाखिल खारिज के मामलों में गड़बड़ी की है.इसके अलावा सरकारी भूमि की जमाबंदी करने का भी उन पर आरोप है.रांची के उपायुक्त की जांच रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने यह कार्रवाई की है.
आय से अधिक संपत्ति का मामला
पूर्व सीओ अनिल कुमार सिंह पर राज्य सरकार ने आय से अधिक संपत्ति मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की स्वीकृति दी है. इस संबंध में अनिल कुमार सिंह से स्पष्टीकरण मांगा गया था. लेकिन उनका जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया.

Recent Comments