रांची (RANCHI ): वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण का दौर जब धीरे-धीरे ख़त्म होने को हुआ तो फिर पिछले दो सप्ताह से इसके आंकड़ों में उछाल आया है. केंद्र सरकार ने कोरोना को लेकर फिर सख्ती बरतने का आदेश राज्यों और केंद्रशासित राज्यों को पत्र लिख कर दिया है. सभी को कहा है कि जिन क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या में इज़ाफ़ा हो रहा है, वहां जाँच में तेजी लाएं. इस संक्रमण से निपटने के लिए जांच, पहचान, उपचार टीकाकरण और उचित कोविड अप्प्रोप्रिएट विहेबियर के पालन करने का निर्देश दिया गया है.
पिछले चार महीनों में संक्रमितों की संख्या में भारी कमी
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पात्र में साफ तौर पर लिखा है. पिछले दो हफ्ते के दौरान संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. उसका जिक्र करते हुए कहा है कf पिछले चार महीनों में पूरे देश में संक्रमितों की भारी कमी दर्ज की गयी है. 8 जून की रिपोर्ट की मानें तो औसतन प्रतिदिन 4,207 मामले दर्ज किये गए. 1 जून को संक्रमितों की संख्या 2,663 थी. आंकड़ों की मानें तो बाइट 24 घंटों में 7 ,240 नए मामले सामने आये हैं.
इन राज्यों में बढ़ रहे हैं संक्रमितों के आंकड़े
रिपोर्ट्स की मानें तो महाराष्ट्र ,केरल , दिल्ली और कर्नाटक में 81 प्रतिशत मामलों में वृद्धि दर्ज की गयी है. कोरोना संक्रमण के प्रतिदिन दर में प्रतिशत बढ़ रही है. एक सप्ताह में संक्रमण की चपेट में 8 संक्रमितों की जान गयी है. देश भर में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 32,498 हो गया है.
194. 61 करोड़ डोज लगायी गयी
वहीं अब तक कुल 194. 61 करोड़ डोज लगायी गयी है. राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों में स्वास्थ्य सचिव ने जाँच और निगरानी क्लिनिकल प्रबंधन टीकाकरण,कोरोना से बचाव के लिए उचित व्यवहार और निर्णय योन में सम्मुदायिक जैसे क्षेत्रों में सक्रीय रूप से कार्य करने का निर्देश दिया है. उचित जाँच प्रक्रिया से गुजरने से संक्रमितों की जल्द ही पहचान हो पायेगी. साथ ही यह भी पता चल पायेगा की संक्रमण का प्रसार कितना हो पाया है. इन क्षेत्रों में जाँच में तेजी लाना जरुरी है.साथ ही स्वास्थ्य सचिव ने प्रति दस लाख पर होने वाली जाँच और उसमें RT-PCR जाँच के लिए अनुपात पर भी नजर रखने की सलाह दी है.साथ ही उन्होंने कहा है की समय रहते सही कदम उठाने में मदद मिलेगी.
झारखण्ड में कुल 50 संक्रमित
राज्य में संक्रमितों की संख्या में भी इज़ाफ़ा दर्ज किया जा रहा है. कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 50 हो गयी है.सर्वाधिक आंकड़े राजधानी रांची में है 23 एक्टिव मरीज हैं.रांची के बाद दूसरा स्थान जामताड़ा जिला में एक्टिव मरीजों की संख्या 11 हो गयी है.ईस्ट सिंहभूम ,देवघर और जामताड़ा जिले में 4-4 एक्टिव मरीज हैं.16 जिलों में एक भी संक्रमित फ़िलहाल नहीं हैं 8 जिलों में कुल 50 संक्रमित हैं. यह आंकड़े 8 जून की रात 9 बजे तक की है.अभी तक कुल 5319 संक्रमितों ने राज्य में कोरोना की चपेट में जान गंवाई है.

Recent Comments