रांची (RANCHI): मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े खनन पट्टा और शेल कंपनी मामले में झारखंड उच्च न्यायालय में आज सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान महाधिवक्ता ने अदालत में कहा कि हम आदेश को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती देने जा रहे है. इसलिए फिलहाल इस मामले की सुनवाई झारखंड उच्च न्यायालय में टाल दी जाये. सुनवाई मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में हुई. अब अगली सुनवाई 17 जून को होगी.
इसे भी पढ़ें:
झारखंड के राज्यपाल पहुंचे बाबाधाम, पूजा-अर्चना की
वहीं मुख्य न्यायमूर्ति की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में पहले भी यह मामला जा चुका है. जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि यह झारखंड उच्च न्यायालय तय करे कि यह मामला सुनने योग्य है या नहीं. जिसके बाद माननीय उच्च न्यायालय ने इस याचिका को सुनने योग्य करार देकर खंडपीठ ने इस याचिका में सुनवाई आगे बढ़ाने का निर्देश दिया, जिस पर महाधिवक्ता ने बताया कि सरकार 4290/21 में सुप्रीम कोर्ट जायेगी.

Recent Comments