धनबाद(DHANBAD): खेलो इंडिया यूथ गेम्स में धनबाद की दो लड़कियों ने सफलता का झंडा गाड़ा है. जूली कुमारी ने झारखंड थांग टा दल में सफलता हासिल की है. उसने कांस्य पदक जीता है. निरसा की इतु मंडल ने कबड्डी में अपना हुनर दिखाया है. यह खेल हरियाणा के पंचकूला में संपन्न हुआ.
उपायुक्त ने किया सम्मानित
धनबाद के उपायुक्त ने जूली कुमारी को सम्मानित किया है. उपायुक्त ने प्रशिक्षण दे रहे, रंजीत केसरी से पूरी जानकारी ली एवं आगे सहयोग का भरोसा दिया. पदक से चूकने वाले दल के अन्य खिलाड़ी में पूनम कुमारी, खुशी कुमारी, मनीष यादव, सौरभ भारती तथा समृद्धि शामिल है. इन सभी को उपायुक्त ने अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया एवं शुभकामनाएं दी. धनबाद जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार यादव भी मौके पर उपस्थित थे.
बैंड-बाजा के साथ किया गया स्वागत
दूसरी ओर निरसा की पोद्दारडीह गांव की रहने वाली इतु मंडल ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में नया इतिहास रचा है. खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 14 वर्ष 5 माह की सबसे कम उम्र की कबड्डी खिलाड़ी बनी हैं. उसके पिता ट्रैक्टर चालक हैं. शुक्रवार को हरियाणा से धनबाद पहुंचने पर बैंड-बाजों के साथ निरसा में उसका स्वागत किया गया. निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने इसकी अगुवाई की.जुली कुमारी के कोच रणजीत केसरी ने खेल के प्रति रूचि दिखाने के लिए सरकार के प्रति धन्यवाद किया है.
रिपोर्ट:प्रकाश महतो (धनबाद )

Recent Comments