रांची (RANCHI): रांची में हंगामे और हिंसा के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की है, उन्होंने कहा है कि यह घटना निश्चित रूप से चिंता का विषय है. सभी शांति बनाए रखें. ऐसी किसी घटना को अंजाम न दें, जिससे कि वे जुर्म के भागीदार बनें. सुनियोजित तरीके से ऐसी शक्तियों का शिकार ने बनें, जिन काम नफरत फैलाना है ऐसी घटनाओं का नुकसान आम लोगों को भुगतना पड़ता है. झारखंड की जनता हमेशा संवेदनशील और शांतिप्रिय रही है. हम धैर्य नहीं खोये. सीएम हेमंत ने कहा कि कानून में स्पष्ट उल्लेख है कि जो जुर्म करता है, उसे सजा भी मिलनी चाहिए.
इधर, रांची जिला प्रशासन ने आदेश जारी किया है कि सुजाता चौक से अलबर्ट एक्का चौक, मेन रोड तक और उसके दोनों ओर 500 मीटर की दूरी तक निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. इस क्षेत्र में 5 या 5 से अधिक व्यक्ति का जमा होना वर्जित रहेगा.
ये था मामला
राजधानी रांची के मेन रोड में एक विशेष समुदाय के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था. जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. इसी दौरान प्रदर्शनकारी और पुलिस के बीच झड़प हो गई. अचानक हुई पत्थरबाजी में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. उपद्रव को नियंत्रण करने के लिए कई राउन्ड फायरिंग की गई. जिसमें कई लोगों के जख्मी होने की सूचना है.

Recent Comments