जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): जमशेदपुर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में एक विशाल रैली निकाली और पूरे शहर का भ्रमण किया. रघुवर दास ने लोगों से अपील की है कि भाईचारा और सौहार्दपूर्ण ढंग से लोग एक दूसरे के साथ मिल कर रहें. रांची की घटना के बाद वो अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे.

हेमंत सरकार और प्रशासन पर  की टिप्पणी 

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि एक तरफ झारखंड की आर्थिक राजधानी जमशेदपुर में लोगों से भाईचारा बनाए जाने की अपील की जा रही है, तो दूसरी तरफ राजधानी रांची में असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की. रांची में राज्य के मुख्यमंत्री हैं. डीजीपी राजधानी रांची में है. उसके बाद भी अगर असामाजिक तत्वों ने  हंगामा किया, इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार का सूचना तंत्र फेल है और साथ ही सरकार की इच्छाशक्ति खत्म हो चुकी हैं. 

रिपोर्ट : रंजीत ओझा (जमशेदपुर )