धनबाद(DHANBAD) |  बरवड्डा  और राजगंज थाना क्षेत्र की सीमा पर साधोबाद  एवं लुसाडीह  में मुख्य सड़क पर एक पिक अप वैन  ने स्कूटी सवार दंपति को आज जोरदार टक्कर मार दी.  घटना में स्कूटी सवार श्रीकांत मंडल गंभीर रूप से घायल हो गए और थोड़ी देर में ही घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.  जबकि उनकी पत्नी आंशिक रूप से घायल हुई है.  दुखद बात यह रही कि स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस के लिए दोनों थानों को फोन किया लेकिन अपनी सीमा नहीं होने की बात कह  पुलिस पल्ला झाड़ती  रही.  मौके पर एंबुलेंस पहुंची भी लेकिन वह घायलों को लेकर नहीं गई. 

 लोगों ने निजी वाहन से उन्हें SNMMCH  लेकर गए ,जहा डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. स्थानीय प्रभाकर सिंह चौधरी का कहना है कि अक्सर यहां पुलिस सीमा विवाद में फंस जाती है.  ढाई माह पहले भी एक हाईवा और बोरिंग गाड़ी में टक्कर हुई थी और पुलिस सीमा विवाद में उलझ गई थी. उन्होंने कहा कि पुलिस अगर सीमा विवाद को दरकिनार कर घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचा देती तो संभवत उनकी जान बच सकती थी.  मृतक के बारे में पता चला है कि वह अपने ससुराल से मनिडीह  अपने गांव जा रहा था कि साधुवाद के निकट दुर्घटना हो गई और समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण घटनास्थल पर ही  मौत हो गई.  हालांकि पुलिस का कहना है कि सूचना मिलते ही टीम को रवाना कर दिया गया था.  पुलिस की ओर से कहीं कोई कोताही नहीं की गई है.

रिपोर्ट : प्रकाश ,धनबाद