रांची(RANCHI): ईडी की कार्रवाई देश में लगातार जारी है. गांधी परिवार भी इसकी ज़द में है. कांग्रेस इससे काफी नाराज है. इसके खिलाफ देशभर में सोमवार को ED दफ्तर का घेराव किया जाएगा, लेकिन झारखंड में कांग्रेस ने अपने कार्यक्रम में बदलाव किया है. ED दफ्तर का घेराव करने की बजाय अब सिर्फ हर जिले में प्रदर्शन होगा और राज्यपाल के नाम DC को ज्ञापन सौंपा जाएगा.
सरकारी एजेंसीयों का दुरुपयोग कर रही मोदी सरकार
प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि केन्द्र सरकार के इशारे पर ईडी कार्रवाई कर रही है. राहुल गांधी के विरुद्ध ईडी ने केंद्र के दबाव में कार्रवाई की है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सभी सरकारी एजेंसीयों का दुरुपयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के ऐसे रवैये से कॉन्ग्रेसी कार्यकर्ता और नेता दुखी हैं.
रांची में यहाँ होगा प्रदर्शन
उन्होंने बताया कि रांची के हालात को देखते हुए अब यह कार्यक्रम राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर जिलाध्यक्षों के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन एवं संबंधित जिला के उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा. मुख्य धरना कार्यक्रम झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, कांग्रेस भवन, श्रद्धानंद पथ, रांची में प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में सोमवार को किया जाएगा.

Recent Comments