रांची(RANCHI): हेडिंग से आप हैरान हुए होंगे. हैरानी की बात ही है. दस जून को भाजपा नेता नुपुर शर्मा के एक टीवी बयान के विरोध में देश समेत झारखंड में भी प्रदर्शन हुए. रांची में जिसने हिंसक रूप भी ले लिया. पुलिस की गोली से दो मौत तो दर्जनों घायल हो गए. राज्य के दूसरे जिले भी इसकी चपेट में हैं. इसकी रोकथाम के लिए हर जगह प्रशसन ने कमर कस ली है. लेकिन बोकारों में एक ऐसे व्यक्ति को एक इलाके का मजिस्ट्रेट बना दिया गया है, जिसकी मौत पिछले साल ही कोराना से हो गई थी.
चास अनुमंडल के 61 जगहों पर दंडाधिकारी तैनात
दअसल किसी भी अनहोनी से निबटने के लिए चास अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में 61 मजिस्ट्रेटों की प्रतिनियुक्ति की गई है. सरकार के गृह विभाग और बोकारो के उपायुक्त के निर्देश पर चास के अनुमंडल पदाधिकारी ने साम्प्रदायिक तौर से संवदेनशील जगहों पर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की है. सूची अनुसार देवग्राम में मृत्युंजय कुमार भगतिया को मजिस्ट्रेट बनाया गया है. उनके नाम के साथ उनका पदनाम प्रखंड तकनीकी प्रबंधक भी दर्ज है. उनका बाकायदा मोबाइल नंबर 9955001639 भी दिया गया है.

भगतिया की एक साल पहले ही हो गई मौत
यह खबर सरकारी अमले की बड़ी लापरवाही को ही बताती है. चंदनकियारी में मृत्युंजय कुमार भगतिया प्रखंड तकनीकी प्रबंधक (BTM) के पद पर तैनात थे. उनकी मौत पिछले वर्ष 2021 के नवंबर माह में कोरोना संक्रमित होने के बाद हो गई थी. अब मरने के बाद चाहे वह किसी भी लोक में विचरण कर रहे हों, लेकिन सरकार को उनकी सेवा की फिर से जरूरत पड़ गई और देवग्राम में स्व. मृत्युजंय कुमार भगतिया को ड्यूटी पर तैनात कर दिया.
रिपोर्ट: संजय कुमार ,बोकारो

Recent Comments