रांची(RANCHI): निलंबित भाजपा नेत्री नूपुर शर्मा के बयान के बाद झारखंड में कई जगहों पर प्रदर्शन किया जा रहा था. रांची में प्रदर्शन हिंसक होने के बाद झारखंड के कई जिलों में जिला प्रशासन ने दंडाधिकारी की तैनाती की है. मज़े की बात यह हुई कि बोकारो के चास अनुमंडल में एक साल पूर्व मृत अधिकारी को भी तैनात कर दिया गया. मृत अधिकारी ने एक दिन तक ड्यूटी भी पूरी कर ली. इससे जुड़ी ख़बर THE NEWS POST पर चली तो प्रशासन हरकत में आया. रविवार की देर शाम आनन फानन में एक पत्र जारी कर देव ग्राम में तैनात पूर्व दंडाधिकारी की जगह दूसरे दंडाधिकारी को तैनात किया गया.
बोकारो में मुर्दा बना मजिस्ट्रेट, असामाजिक तत्वों की करेगा धर-पकड़ इसी शीर्षक के साथ THE NEWS POST ने ख़बर चलाई. ख़बर लगने के बाद प्रशासन की नींद खुली.

Recent Comments