पलामू(PALAMU): बच्चों को पता नहीं था कि बारिश में खेलना उनकी मौत का कारण बन सकता है. पांकी प्रखंड के एक गांव में मैदान में खेल रहे दो बच्चे की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गयी. दोनों बच्चे की मौत के बाद गांव में मातम मच गया है.
पांकी प्रखंड के गोंगो के आजाद टोला के निवासी मन्तु भुइयां की 10 वर्षीय पुत्री चांदनी कुमारी और खरगु भुइयां के 12 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गई. दोनों की मौत की सूचना मिलने पर पांकी थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों के शव को कब्जे में लेने के बाद मेदिनीनगर सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं पंचायत की मुखिया रीना देवी ने आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की बात कही है.
रिपोर्ट: ज़फर हुसैन, पलामू

Recent Comments