रांची (RANCHI): राजधानी में दस जून को जो हुआ, उससे राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन चिंतित हैं. आज उनका लहजा सख्त दिखा. कहा कि झारखंड कोई जंग का मैदान नहीं है. किसी के भी हिडेन एजेंडा को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा. हमें पूरी सजगता के साथ सभी चीजों को देखना है. राज्य को इस विकट परिस्थिति से बचाने की जरूरत है.
मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हमसबों को संयम के साथ कदम उठाने होंगे. कई जगहों से विचलित करने वाली खबरें सुनने और देखने को मिलेंगी. सारी चीजों को देखते हुए कदम उठाने की आवश्यकता है.

Recent Comments