रांची (Ranchi): बाबाधाम के नाम से देश-दुनिया में विख्यात देवघर में एयरपोर्ट लगभग बनकर तैयार है सरकार की ओर से कहा गया है कि 15 जून के बसद किसी दिन भी यहां से विमान सेवा शुरू हो सकती है आज झारखंड हाई कोर्ट में में भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे की देवघर एयरपोर्ट को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हो रही थी. ख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और एसएन प्रसाद की बेंच में सुनवाई हुई. अगली सुनवाई 18 जुलाई को होगी.
सरकार की ओर से बताया गया है कि 15 जून तक अप्रोच रोड के लिए पेड़ काटे जाने के बाद 16 जून तक सड़क बना ली जाएगी. इसके बाद विमान सेवा शुरू कर दी जाएगी. नाइट लैंडिंग के लिए 9 बिल्डिंगों को ध्वस्त करने के लिए कोर्ट ने सरकार को 18 जुलाई तक की मुहलत दी है है. अब इस मामले की अगली सुनवाई 18 जुलाई को होगी.

Recent Comments