रांची(RANCHI): 10 तारीख को रांची में हुई हिंसा पर प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे है.हिंसा मामले को लेकर राज्यपाल ने देर शाम DGP, IG, DC और SSP को राजभवन तलब किया.राज्यपाल ने सभी अधिकारियों को फटकार लगाई है.
राज्यपाल ने DGP से हिंसा मामले की पूरी जानकारी ली.वहीं पुलिस की व्यवस्था पर भी सवाल किया है.
राज्यपाल ने DGP से भीड़ इकट्ठा होने पर भी सवाल किया है.पुलिस को जानकारी कैसे नहीं हुई और प्रदर्शन इतना उग्र हो गया. राज्यपाल ने पूछा पुलिस का खुफिया तंत्र कहां था.
उन्होंने DGP से वाटर कैनन ,आंशु गैस और रबर बुलेट पर भी सवाल किया है.प्रदर्शन कर रहे लोगों को रोकने का पुलिस के पास कोई तंत्र क्यों नहीं था.उन्होंने जल्द दोषियों पर कार्रवाई करने का निर्देश DGP को दिया है.
इसके अलावा राज्यपाल ने राज्य में बढ़ी अपराधिक घटनाओं के बारे में भी जानकारी ली है.उन्होंने हाल के दिनों में राजधानी रांची में कारोबारीयो की हुई हत्या मामले ,गुमला में रेप के आरोपी को जिंदा जला कर हत्या करने के अलावा आदित्यपुर में तीन लोगों की हत्या पर भी जानकारी ली है.

Recent Comments