रांची(RANCHI): निलंबित भाजपा नेत्री के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान उपद्रव करने वाले 29 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.वहीं अबतक छह की गिरफ्तारी भी हो चुकी है.
हिंसा में शामिल उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इसी दौरान सोमवार को पुलिस ने डोरंडा,लोअर बाजार, हिंदपीढ़ी, डेली मार्केट ,इटकी, बेड़ो और कोतवाली थाना क्षेत्र में एक साथ 42 घरों पर छापेमारी की है.जिसमे अबतक 29से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है.वहीं 5 से अधिक हिंसा के दौरान घायल हुए है.पुलिस उन्हें भी हिरासत में ले लिया है.
राँची पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा है, कि किसी भी प्रकार के अफवाह पर ध्यान ना दें. और किसी भी प्रकार के अफवाह पर तुरंत अपने नजदीकी पुलिस को सूचना दें. लोग सामाजिक सौहार्द बनाए रखें और बिना जिला प्रशासन रांची की पुष्टि के किसी भी खबर पर विश्वास ना करें. रांची वासियों से अपील है कि समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखने में रांची पुलिस का सहयोग करें और एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें, और अमन शांति कायम रखने में राँची जिला प्रशासन का सहयोग करें

Recent Comments