सरायकेला(SARAIKELA): सरायकेला खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के सितु लेम्पस गोदाम में किसानों के बीच धान बीज का वितरण किया गया. कृषि विभाग की ओर से किसानों को अनुदानित दर पर धान बीज दिया गया. किसानों को धान बीज आई आर 64 जो 19 रूपये 35पैसे व एमटीयु जो 17 रूपये 75 पैसे के दर से लिया जा रहा है. इस बार समय से किसानों को धान बीज उपलब्ध कराने से किसानों ने राहत की सांस ली. चूंकि धान बीज दुकानों से खरीदने पर किसानों को 40 से लेकर सौ रुपए प्रति किलो के दर से खरीदना पड़ता है. बर्षा जल पर आधारित किसानों को महंगे भाव से धान बीज खरीदकर लगाने के बाद प्रयाप्त बर्षा नहीं होने पर दोहरी मार झेलनी पड़ती है.
यह भी पढ़ें:
हादसों को दावत दे रहे सड़क के अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन ने कसी कमर
ब्लॉग चैन टेक्नोलॉजी के आधार पर चयनित किसान ले सकते लाभ
इस वर्ष समय पर सरकारी धान बीज लेम्पस द्वारा उपलब्ध कराए जाने से किसानों में खुशी देखी गयी. वहीं कृषि विभाग के एटीएम हिमांशु कुमार ने बताया कि ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र में सितु लैम्पस, रूगडी लैम्पस के अलावा मिलन चौक स्थित दिलीप बीज भंडार में भी अनुदानित दर पर धान बीज उपलब्ध कराया गया है. उन्होंने कहा कि कहीं से भी ब्लॉग चैन टेक्नोलॉजी के आधार पर चयनित किसान इसका लाभ ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि आईआर 64 व एमटीयु दो किस्म का धान बीज कृषि विभाग द्वारा अनुदानीत दर पर उपलब्ध है. किसान के आधार कार्ड नंबर ब्लॉग चैन टेक्नोलॉजी पर डालने के बाद किसान के मोबाइल पर ओटीपी नंबर आएगा ,जिस के आधार पर ही किसान कृषि विभाग का सस्ते दर पर धान बीज खरीद सकते हैं.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर

Recent Comments