टीएनपी (TNP DESK): कोरोना संक्रमण के मामले में इन दिनों फिर से लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. भारत सरकार के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में कोरोना के नए मामले पिछल 24 घंटे में बढ़कर 8,084 हो गया है. रिकवरी रेट 98.68% है. दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 3.24% है,जबकि सप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 2.21% है. वहीं पर 24 घंटे में 4,035 संक्रमितों ने कोरोना को मात देकर स्वास्थ्य हो चुके हैं. पूरे देश भर में कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 50,548 हो गई है. 

महाराष्ट्र में बढ़ रहे हैं तेजी से संक्रमण 

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के OMICRON वरिएंट के BA.4 के तीन मामले सामने आया है. ये  सभी बीमारी से उcर चुके हैं. तीसरी लहर में इस वरिएंट ने आतंक  मचाया था गौरतलब हो की ओमिक्रोन के  BA.4,BA.5 वरिएंट के वायरस के कारण वैश्विक महामारी की तीसरी लहर आई थी.

झारखंड  में एक्टिव मरीजों की संख्या 52

झारखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में भी वृद्धि हो रही है. राज्य में  कुल 52 कोरोना के एक्टिव संक्रमित है.