रांची (RANCHI): समूची दुनिया में आज World Blood Donor Day मनाया जा रहा है. हर शहर-महानगर में रक्तदान शिविर लगाए गए हैं. बड़ी संख्या में लोग रक्तदान कर रहे हैं. इस मामले में अपने झारखंड के CM हेमंत सोरेन भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने प्रोजेक्ट भवन स्थित झारखंड मंत्रालय में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान किया.
क्या बोले मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने लोगों से आग्रह किया कि वे बढ़-चढ़कर रक्तदान करें. आपके रक्त से किसी को नई जिंदगी मिल सकती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए लोगों को जागरूक किया जाना चाहिए। लोग स्वैच्छिक रूप से रक्तदान के लिए आगे आएं, यह हम सभी को प्रयास करना चाहिए.
रक्तदान करने वालों को सराहा
मुख्यमंत्री शिविर में रक्तदान करने वाले सेना तथा पुलिस के अधिकारियों तथा जवानों एवं अन्य पदाधिकारियों / कर्मियों से मिले और रक्तदान करने के लिए उनकी सराहना की. यूनियन बैंक सोशल फाउंडेशन द्वारा प्रदत्त एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस मिलिट्री अस्पताल, नामकुम को प्रदान किया. मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता समेत कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

Recent Comments