रांची(RANCHI): मांडर उपचुनाव के लिए 23  जून को मतदान होना है. तैयारी में जिला प्रशासन लगातार लगा हुआ है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची छवि रंजन प्रशिक्षण कार्यों का जायज ले रहे हैं.  प्रशिक्षण ले रहे मतदानकर्मियों से जुड़े कार्यों से संबंधित सवाल भी उन्होंने किये साथ ही विस्तार से विश्लेषण किया. डीसी ने खुद से ही प्रशिक्षण दिया और माक पोल भी कराया. अगर मोक पोल के दौरान कोई तकनीकी खराबी आती है को क्या स्टेप्स लेना होगा इसका प्रशिक्षण भी डीसी ने दिया.

 

vvpat मशीनों के स्विच को ऑन करने की दी सलाह 

निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने टेन्डर वोट, चैलेंज वोट,फॉर्म 17 क ख ग समेत अन्य विषयों पर भी जानकारियाँ साझा कीं. प्रशिक्षण के दौरान ट्रैनरों की बातों को पूरी एकाग्रता से सुनने की भी सलाह दी. प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त ज्ञान मतदान के दिन कारगर साबित होगा. EVM VVPAT की हैंड्स ऑन ट्रैनिंग का भी जायजा लिया. बैटरी बैकअप को बनाए रखने के लिए  कंट्रोल यूनिट और बैलट यूनिट और vvpat मशीनों कि स्विच को ऑन करने कि भी सलाह दिया.