रांची(RANCHI): मांडर उपचुनाव के लिए प्रशासन की तैयारी जोरों पर है. चुनाव से पूर्व हर तरह का जागरूकता अभियान जारी है. इसी कड़ी में स्कूली बच्चों ने मेंहदी और पोस्टर के माध्यम से मतदान के लिए नागरिकों को जागरूक किया. स्वीप (सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता) कार्यक्रम में बेड़ो स्थित एस एस+2 स्कूल, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल एवं जनता उच्च विद्यालय दिघिया के बच्चों ने भाग लिया. यह अभियान निर्वाचन आयोग मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चला रहा है.
स्कूली बच्चियों ने खूबसूरत मेहंदी की डिज़ाइन बनाकर मतदाता जागरूकता संबंधित नारे भी लिखे. इटकी के मतदाताओं के समक्ष ईवीएम (EVM) एवं वीवीपैट (VVPAT) प्रदर्शित कर प्रयोगिक जानकारी दी गई. मतदाताओं को मतदान के दिन इसके प्रयोग में कठिनाइयों का सामना न करना पड़े.

Recent Comments