रांची (RANCHI): मांडर विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर के पक्ष में नेता विधायक दल एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कई पंचायतों में चौपाल को संबोधित किया.  हेमंत सरकार पर कई आरोप लगाए. उन्होंने परिवारवाद और भ्रष्टाचार पर जमकर हमला बोला. कहा कि ढाई वर्ष में हेमंत सरकार ने भ्रष्टाचार के नए कीर्तिमान  गढ़े.  भ्रष्टाचार के ही आरोप में मांडर के निवर्तमान विधायक की सदस्यता चली गई.  किंतु कांग्रेस, झामुमो और राजद ने पुनः परिवारवाद और भ्रष्टाचार को ही आगे बढ़ाने का कार्य किया. ऐसी भ्रष्टाचारी पार्टी और नेता से मांडर को मुक्त बनाना है. 

 

अपने और अपने परिवार के नाम से खनन पट्टा स्वयं ले रहे हैं

बाबूलाल ने कहा कि कांग्रेस और जेएमए को अपने परिवार की चिंता है, अपने और अपने परिवार के नाम से खनन पट्टा स्वयं ले रहे हैं. पत्नी, साली, विधायक प्रतिनिधि और प्रतिनिधि की पत्नी और परिवार के लोगों के नाम पर सत्ता का दुरुपयोग कर खनन पट्टा ले रहे हैं. ऐसे लोग जीत गए तो पूरा झारखंड अपने नाम पर लिखवा लेंगे.  ऐसे लोगों के खिलाफ मांडर विधानसभा में गंगोत्री कुजूर को भारी से भारी मत देकर गठबंधन सरकार के भ्रष्टाचार और परिवारवाद पर एक चोट दें. बालू, कोयला व अन्य खनिज संपदा लूट रहे हैं और गरीबों को बालू के नाम पर पुलिस परेशान कर रही है.जब से हेमंत मुख्यमंत्री बने हैं राज्य में अफरा-तफरी मच गई है. जमींदारी प्रथा जरूर समाप्त हो गई है किंतु रांची से दुमका तक हेमंत सोरेन और शिबू सोरेन के परिवार गरीबों से सत्ता का दुरुपयोग कर जमीन लिखवा ले रहे हैं. 

ध्यान हटाने के लिए सरकार ने दंगा करवाया और चलवाई गोली

मरांडी ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में लगातार बढ़ रही दबिश से ध्यान हटाने को लेकर सरकार खुद दंगा करवा रही है. लोगों पर गोलियां चलाई जा रही है.जो सरकार विकास कार्य नहीं कर सकती वैसी सरकार को मांडर उपचुनाव में सबक सिखाना है.अटल बिहारी वाजपेई ने केंद्र में सरकार बनते ही झारखंड को अलग राज्य के सपने को साकार किया. अलग राज्य बनने के बाद भाजपा के सरकार में विकास कार्य हुए.भाजपा शहर से लेकर गांव के लोगों के दिलों में बसती है.यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 वर्ष के कार्यकाल में गरीबों की आवाज बने.