रांची(RANCHI): रांची पुलिस अपनी ही हरकत ही आज शाम फिर शर्मसार हुई. राज्यपाल के निर्देश पर उसने रांची हिंसा के आरोपियों के पोस्टर आज लगाए और कुछ ही मिनटों में एक काल आने के बाद उतार लिए. इसके कुछ ही देर बाद पुलिस ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि इसमे अभी संशोधन करना है, इसलिए पोस्टर उतार लिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें:

रांची हिं'सा मामले के आरोपियों के पोस्टर लगे और 10 मिनट में उतर भी गए 

30 से अधिक लोगों हिरासत में लेकर पूछताछ

अब पोस्टर संशोधन के बाद दोबारा से लगाया जाएगा. रांची पुलिस लगातार उपद्रवियों को चिन्हित करने में लगी हुई है. विभिन्न CCTV कैमरे से भी उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. जिनकी पहचान नहीं हो पा रही है उनका पोस्टर लगाकर आम लोगों से उनकी पहचान की अपील की जानी है. रांची पुलिस हिंसा में सलिप्त 30 से अधिक लोगों हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं हिंसा में शामिल छह से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस हिंसा करने वालों की गिरफ़्तारी के लिए लगातार छापेमारी भी कर रही है.