जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): घाटशिला के गालूडीह बिरसा फन सिटी वाटर पार्क में मंगलवार की दोपहर उदासी लेकर पहुंची. दोस्तों के साथ पार्क घूमने आया एक युवक वाटर स्लाइडिंग के दौरान किसी चीज से टकराकर घायल हो गया. अनुमंडल अस्पताल ले जाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया. वाटर पार्क में मौत की यह पहली घटना है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. गालूडीह थाना प्रभारी रौशन खाखा ने घटना की पुष्टी की है.

इसे भी पढ़ें:

रांची हिं'सा मामले के आरोपियों के पोस्टर लगे और 10 मिनट में उतर भी गए 

इस तरह गई नौजवान की जान

बताया गया है कि जब युवक वाटर पार्क में नहाने के लिए तैयार था, उसी बीच स्लाइडिंग वोट से स्लाइड करती हुई एक महिला ऊपर से आयी और सीधे युवक के सिर से टकरा गयी, जिससे युवक वहीं मूर्छित हो गया. लहुलुहान हो गया. किसी तरह युवक को बाहर निकाला गया. युवक का नाम 30 वर्षीय जॉनी कैवर्त बताया गया है. वह जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बागुनहातू का रहने वाला था. वह अपने 7 दोस्तों के साथगालूडीह वाटर पार्क आया था. वाटर पार्क के पानी में सबसे पहले वही उतरा था. उसके दोस्त लॉकर में कपड़े लेने गये थे. 

चेतावनी का कोई बोर्ड भी नहीं

सैलानियों की भीड़ वाली ऐसी जगहों पर चेतावनी के बोर्ड अक्सर देखने को मिलते हैं. लेकिन यहां ऐसा कोई बोर्ड नहीं था. हादसे के बाद बोर्ड लगाया गया है. जिसकी इबारत पेन से लिखी हुई है. जिसमें ऊपर से कूदने पर रोक लगाने की बात लिखी गयी है. जिसका विरोध स्थानीय लोगों ने किया. घटना के बाद पार्क पहुंचे घाटशिला के जिला पार्षद करण सिंह ने बताया कि इस घटना में सीधे तौर पर प्रबंधन की लापरवाही है. प्रबंधन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दायर होना चाहिए.