रांची-शिक्षण के क्षेत्र में कैरियर की तलाश कर रहे स्नातकोत्तर प्रशिक्षित अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. स्कूली शिक्षा विभाग ने 2855 रिक्त पदों पर बहाली के लिए अधियाचना भेजा है.झारखंड कर्मचारी चयन आयोग इसकी नियुक्ति करेगा कार्मिक विभाग की ओर से नियुक्ति के लिए आयोग को पत्र भेज दिया गया है.
JSSC लेगा परीक्षा
राज्य में प्लस टू उच्च विद्यालय में स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक के पद पर नियुक्ति होगी. कर्मचारी चयन आयोग नियुक्ति संबंधी परीक्षा का आयोजन करेगा. बड़ी संख्या में शिक्षक बनने की चाहत रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह खुशखबरी है. नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी. कार्मिक विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी सुधीर कुमार रंजन ने झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के सचिव को इस संबंध में पत्र भेज दिया है.

Recent Comments