दुमका ( DUMKA ) - दुमका प्रखंड में बालू के अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ लगातार कार्यवाई की जा रही है. आज सुबह से ही सदर अंचलाधिकारी यमुना रविदास और मुफस्सिल थाना प्रभारी उमेश राम के नेतृत्व में हरनाकुंडी, विजयपुर, बेदिया, चोरकट्टा और हरिपुर नदी घाट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान किसी भी घाट पर बालू लोड करते कोई ट्रेक्टर नहीं मिला. ना ही अवैध बालू के परिवहन करते कोई ट्रेक्टर मिला. हरनाकुंडी में नदी किनारे झाड़ी में डंप किए 50 से 60 ट्रेक्टर बालू को जप्त किया गया है. जानकारी देते हुए सदर अंचलाधिकारी यमुना रविदास ने बताया कि स्थानीय लोगों से पूछ ताछ के दौरान बालू के अवैध भंडारण नकुल नामक व्यक्ति के द्वारा किए जाने की जानकारी मिली है. नकुल फरार है. बालू को जप्त कर मामले की जांच की जा रही है. नकुल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
ज्ञात हो कि कल सदर सीओ और मुफस्सिल थाना प्रभारी उमेश राम के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में बालू का अवैध परिवहन करते 4 ट्रेक्टर को जप्त किया गया था. दर असल एनजीटी द्वारा मानसून के मद्देनजर नदी घाट से बालू के उठाव पर रोक के आदेश के बाद दुमका डीसी रविशंकर शुक्ला ने थाना प्रभारी और अंचलाधिकारी के साथ बैठक कर एनजीटी के आदेश का हर हाल में पालन का निर्देश दिया है.

Recent Comments