रांची (RANCHI): रांची समेत कई जिलों में बादल छाये और बरसे भी झारखंड में 14 जून से पड़ रही बौछारों ने गर्मी से राहत दी है तपमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के मुताबिक़ राज्य में 16 जून से राज्य के संथाल के साहिबगंज जिले के रास्ते से मानसून दस्तक देगा. 17-18 जून को राजधानी रांची में भी मानसून की बहार रहेगी. अभी मानसून बंगाल के रास्ते बिहार के उत्तर -पूर्वी हिस्से में प्रवेश कर चुका है.
अगले चार दिनों में पूरे राज्य में कवर करेगा मानसून
राज्य में अगले चार से पांच दिनों में रांची के दिन का तापमान में 9 डिग्री तक गिरने की सम्भावना है. अधिकतम तापमान डाल्टनगंज में 44.1 डिग्री दर्ज किया गया. 14 जून से हो रही बरसात मानसून का क्राइटेरिया को फुल फिल कर रहा है. यह बारिश 20 जून से 21 जून तक पूरी तरह से मानसून में तब्दील हो जाएगा.

Recent Comments