जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री के रूप में देश की बागडोर संभालने के बाद उद्योग और व्यवसाय के विकास के लिए काफी काम किए हैं. इस दौरान वहीं शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, पर्यावरण के क्षेत्रों को काफी बढ़ावा दिया गया. जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई गईं. वित्तीय क्षेत्र में देश मजबूत होता चला गया और विदेशों में आज भारत की एक मजबूत राष्ट्र के रूप में अलग पहचान है और केन्द्र की सरकार नई उपलब्धियों के साथ आगे बढ़ रही है. जमशेदपुर पहुंचे कराड सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सम्मान समारोह में बोल रहे थे.

इसे भी पढ़ें:

Airtel  यूजर्स को लगा बहुत बड़ा झटका, कई फ्री सविर्स प्लांस हुए बंद

चैंबर ने किया मंत्री का सम्मान

मौके पर केंद्रीय मंत्री भागवत कराड और सांसद विद्युत वरण महतो का पुष्पगुच्छ देकर और शॉल ओढ़ाकर चैम्बर की तरफ से सम्मानित किया गया. विद्युतवरण महतो ने भी चैंबर सदस्यों को संबोधित किया. अंत में मंत्री को कोषाध्यक्ष किशोर गोलछा ने स्मृति चिन्ह सौंपा.

कारोबारियों ने साझा की अपनी समस्याएं

चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने स्वागत वक्तव्य में कहा, केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड का चैम्बर में आना हमारे लिये गर्व की बात है. उनके चैम्बर आगमन से कोल्हान के व्यावसायीगण उत्साहित हैं. कोरोना काल के बाद होने वाली परेशानियों से हम उन्हें अवगत कराकर केन्द्र सरकार के समक्ष अपनी मांगों को रख पायेंगे.

रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर