रांची (RANCHI): पिछले 24 घंटे में राज्य में कई स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. राज्य के दक्षिणी भागों में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा भी दर्ज की गई. सबसे अधिक वर्षा 64.7 एमएम जमशेदपुर में दर्ज की गई. राज्य के उत्तर पश्चिमी तथा दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं लू भी चलh, वहीं राज्य के पूर्वी तथा दक्षिण पश्चिमी भागों में एक-दो स्थानों पर गंभीर लू की भी स्थिति बनी रही. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 44.1 डिग्री सेल्सियस डालटेनगंज में जबकि सबसे कम रांची में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पूर्वानुमान
राज्य में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा की मौसम विभाग के द्वारा प्रबल संभावना जताई गई है. 15 जून को राज्य में अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 4 से 10 डिग्री सेल्सियस गिरावट की संभावना जताई गई है. उसके बाद के अगले 4 दिन इसमें कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. 16,1,7, 18 एवं 19 जून को राज्य में लगभग सभी स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. 20 जून को राज्य में कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा की प्रबल संभावना है.21 जून को राज्य में कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा की संभावना है.
मौसम की चेतावनी
15 जून को राज्य में कहीं - कहीं गर्जन,वज्रपात के साथ तेज हवा चलने की संभावना है.16-17 जून को राज्य में कहीं- कहीं गर्जन के बाद तेज हवा चलने की संभावना है तथा राज्य के उत्तर पूर्वी भागों में कहीं कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है. उत्तरी तथा दक्षिणी भागों में कहीं कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है. 18- 19 जून को राज्य में कहीं-कहीं वज्रपात होने की आशंका है. उत्तर पूर्वी तथा दक्षिण पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है.
पूर्वानुमान
15 जून को सामान्यतः बादल छाए रहेंगे दो या अधिक बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. अधिकतम तापमान 26 डिग्री न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहेगा. 16 जून को सामान्यतः बादल छाए रहेंगे दो या अधिक बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा. 17 जून को सामान्यता बादल छाए रहेंगे दो या अधिक बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा. 18 जून को सामान्यतः बादल छाए रहेंगे दो या अधिक बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. अधिकतम तापमान 29 डिग्री न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहेगा. 19 जून को सामान्यतः बादल छाए रहेंगे दो या अधिक बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहेगा. 20 और 21 जून को आंशिक बादल छाए रहेंगे,मेघ गर्जन के साथ वर्षा की प्रबल संभावना है.

Recent Comments