रांची (RANCHI) राज्य में अवैध लकड़ी कटाई को रोकने के लिए सरकार ने वन विभाग के उस प्रस्ताव को अस्वीकृत कर दिया है, जिसमें राज्य में 1996 के पूर्व वन क्षेत्र से 5 किमी के दायरे में संचालित आरा मिलों को रेगुलराइज करने के लिए आग्रह किया गया था. मुख्यमंत्री ने वन विभाग को आदेश दिया है कि वन क्षेत्र से पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी आरा मिलों को यथाशीघ्र हटाने की कार्यवाही की जाए.
निर्णय से लगेगी अवैध कटाई पर लगाम
आने वाले दिनों में झारखण्ड राज्य के जंगलों और पर्यावरण पर इसका असर दिखेगा. इससे जंगलों में लकड़ियों की हो रही अवैध कटाई पर भी लगाम लगेगी. साथ ही, जंगली जीव, जंगल और वनस्पति संरक्षित हो सकेंगे.
शुरू हुई अवैध आरा मिलों पर कार्यवाही
वन विभाग ने देवघर जिला के सारठ एवं सरवन प्रखंड स्थित अवैध रूप से संचालित चार आरा मिलों में छापेमारी कर भारी मात्रा में सागवान की लकड़ी जब्त की है.साथ ही, वन विभाग द्वारा इन आरा मिलों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया है.

Recent Comments