रांची (RANCH): झारखंड कैबिनेट की अगली बैठक 21जून को होनी है. दिन के चार बजे बैठक प्रोजेक्ट भवन में शुरू होगी. यह जानकारी मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) ने दी है. बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे.

बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगेगी. इसमें पुलिस निरीक्षक से लेकर चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों के लिए हर वर्ष 20 दिनों के क्षतिपूर्ति अवकाश की सुविधा को बहाल करने संबंधी प्रस्‍ताव की भी मंजूरी मिलने की संभावना है. मुख्‍यमंत्री ने मंत्रिमंडल में प्रस्ताव को भेजने की स्वीकृति पहले ही दे चुके हैं.