रांची (RANCHI): भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी ने केन्द्र सरकार द्वारा प्रारंभ होने वाली 'अग्निपथ स्कीम' की प्रशंसा करते हुए इसे एक ऐतिहासिक, क्रांतिकारी और देश हित में लिया गया फैसला बताया है. कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा देश हित की बेहतरी के लिए कुछ न कुछ कोशिश जारी रहती है. अग्निपथ स्कीम इसी कड़ी का हिस्सा है.इस स्कीम के तहत देश भर के युवा छोटे से कार्यकाल में तीनों सेनाओं में अपनी सेवा दे सकते हैं.युवाओं के लिए चार साल की अवधि के लिए सेना में शामिल होने का सुनहरा अवसर है. साढ़े 17 साल से 21 साल के युवा लड़के और लड़कियां इसके लिए पात्र हैं.
कई नौकरियों में विशेष छूट दी जाएगी
इस वर्ष 46 हजार अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी. सरकार ने 30 से 40 हजार रुपए के रूप में एक आदर्श और हैंडसम सैलरी की भी व्यवस्था की है. चार साल की नौकरी के बाद युवाओं को 11 लाख से अधिक रुपए की राशि की सेवा निधि उपलब्ध कराई जाएगी. यह स्कीम युवाओं को एक बेहतर और जिम्मेवार नागरिक बनाने में भी काफी कारगर साबित होगा.चार साल के बाद अग्निवीरों को सेना के गाइडलाइन के अनुसार उनकी योग्यता परखकर 25 प्रतिशत युवाओं को अलग अलग विभागों में सेना में स्थायी नौकरी उपलब्ध कराई जाएगी.अग्निवीर को असम राइफल्स सहित कई राज्यों और केंद्रीय मंत्रालयों में आने वाली नौकरियों में विशेष छूट दी जाएगी.
हेमंत सरकार भी करे विशेष छूट की घोषणा
रक्षा मंत्री की घोषणा के बाद यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी ने अपने प्रदेश में चार साल की नौकरी के बाद अग्निवीरों के लिए सरकारी नौकरियों में विशेष छूट के साथ समायोजन करने का एलान किया है. सभी राज्यों को इस कॉन्सेप्ट को अपनानी चाहिए. झारखंड के मुख्यमंत्री ने भी चुनाव के दौरान युवाओं को नौकरी को लेकर कई प्रकार के वादे किए थे. हेमंत सरकार को भी अग्निवीरों को सरकारी नौकरियों और समायोजन के लिए विशेष छूट की घोषणा कर बड़ा हृदय दिखानी चाहिए. राज्य के युवा सरकार के आभारी रहेंगे.

Recent Comments