रांची(RANCHI): उपद्रवियों का पोस्टर चौक चोरहे पर लगाना एसएसपी को महंगा पड़ गया है. गृह विभाग के प्रधान सचिव ने वरीय पुलिस अधीक्षक से इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा है. 10 जून को रांची में हिंसा हुई थी. जिसके बाद रांची पुलिस ने 14 तारीख को कुछ उपद्रवियों की तस्वीर के साथ बैनर बनवा कर विभिन्न चौक चैराहे पर लगाया था.लेकिन बैनर लगने के कुछ देर बाद इसे हटा लिया गया था.


इस मामले में गृह कारा एवं आपदा विभाग के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का ने बुधवार को पत्र जारी कर रांची एसएसपी से दो दिनों में जवाब मांगा है.पत्र में बताया गया है कि जो फ़ोटो और नाम पोस्टर में लगाया गया है. वह विधिसम्मत नहीं है. पत्र में उच्च न्यायालय उत्तर प्रदेश के आदेश का जिक्र किया गया है. जिसमें 2020 में उत्तरप्रदेश में उपद्रवियों का पोस्टर हटाने का निर्देश दिया था. वहीं संविधान के अनुच्छेद 21 का भी उलंघन बताया गया है.