रांची (RANCHI): दिल्ली के ED दफ्तर में राहुल गांधी से लगातर चौथे दिन बुलाकर पूछताछकरने के खिलाफ आज देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं. रांची में भी युवा और महिला इकाई से जुड़े कार्यकर्ता बड़ी संख्या में बापू वाटिका के पास मोरहाबादी में जुटे, वे जब राजभवन मार्च करते हुए जा रहे थे, तो पुलिस ने धारा 144 का हवाला देते हुए उन्हें रोक दिया. वहीं धरने पर बैठ गए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि दिल्ली पुलिस आईसीसी कार्यलय के अंदर घुस गई है. नेताओं के साथ मारपीट की गई ."लोकतंत्र को लठतंत्र" में बदलने का प्रयास केंद्र की मोदी सरकार कर रही है. इसे किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी
प्रदर्शन की अगुवाई प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और विधायक दल के नेता व ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम कर रहे थे. जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो, प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, विनय सिन्हा, आभा सिन्हा, शहजादा अनवर समेत बड़ी संख्या में अन्य जिलों से आए कांग्रेसी कार्यकर्ता और नेता शामिल रहे. प्रदर्शनकारियों में ईडी की ओर से राहुल गांधी को परेशान किये जाने को लेकर आक्रेाश था. वो लगातार केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे.
यह भी पढ़ें:
देशभक्ति का जज्बा रखने वाले नौजवानों के लिए आखिर क्या है अग्निपथ भर्ती योजना
राहुल गांधी को किया जा रहा टॉर्चर: गुंजन
कांग्रेस महिला मोर्चा की गुंजन सिंह ने कहा कि राहुल गांधी की लोकप्रियता को देखकर भाजपा की सरकार इस तरह का कदम उठा रही है. हमारे नेता से लगातार 8 घंटे तक ईडी आफिस बुलाकर पूछताछ की जा रही रही है. इसलिए सड़क पर उतर कर पूरे देश भर में कांग्रेसी कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही गुंजन सिंह ने कहा कि तोता बनकर सारी एजेंसियां रह गई है. हमारे नेता को टॉर्चर किया जा रहा है. नरेंद्र मोदी जी इसके पीछे साजिश है. रास्ते में हमे रोक दिया गया है. राज्य में हमारी सरकार है.केंद्र सरकार अपने रिमोट का इस्तेमाल कर रही है.
पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने कहा जारी रहेगा आंदोलन
पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने कहा कि रांची में 144 धारा लगे होने के कारण हमें रोक दिया गया है. कानून से हम ऊपर नहीं हैं. राजभवन से पदाधिकारियों को यहां भेजकर हमारी बातों को केंद्र तक पहुंचाए. जबतक ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स हावी रहेगा तबतक आंदोलन जारी रहेगा. केंद्र सरकार एजेंसियों को तोता बनाकर दुरुपयोग कर रही है.

Recent Comments