रांची (RANCHI): पिछले 24 घंटे में राज्य में कई स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. सबसे अधिक वर्षा 41.8mm  खलारी रांची में दर्ज की गई. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस गोड्डा कृषि विज्ञान केंद्र में जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस रांची में दर्ज किया गया.

 

मौसम की चेतावनी

17 जून को राज्य में कहीं कहीं गर्जन  होने के संभावना है.राज्य के उत्तरपूर्वी भागों में कहीं -कहीं भारी वर्षा होने के संभावना है. 18 जून को  राज्य  में कहीं कहीं गर्जन/वज्रपात होने की संभावना है. राज्य के उत्तरी भाग में कहीं कहीं  वर्षा होने की संभावना है.19 जून को कहीं-कहीं गर्जन वज्रपात होने की संभावना है राज्य के उत्तर पूर्वी दक्षिण पूर्वी तथा निकटवर्ती मध्य भाग में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है. 20 जून को राज्य में कहीं-कहीं गर्जन वज्रपात होने की संभावना मौसम विभाग के द्वारा जताई गई है.


मौसम पूर्वानुमान 

17 जून को सामान्यतः बादल छाए रहेगें,एक दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी.अधिकतम तापमान 28डिग्री और न्युनतम तापमान 23 डिग्री रहेगा.18जून को सामान्यतः बादल छाए रहेंगे, दो या अधिक बार हल्के से  मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. अधिकतम तापमान 28डिग्री और न्युनतम तापमन 23डिग्री रहेगा.19जून को सामान्यतः बादल छाए रहेंगे.दो या अधिक बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी.अधिकतम तापमान 28डिग्री और न्युनतम तापमान 24डिग्री रहेगा. 20 जून को सामान्यतः बादल छाए रहेंगे एक दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. अधिकतम तापमान 30डिग्री रहेगा और न्युनतम तापमान 24डिग्री रहेगा.  21 और 22 जून को राज्य में कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा की संभावना है.