रांची (RANCHI): भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा है कि 23 जून को भ्रष्टाचार और वंशवाद के खिलाफ मांडर की जनता वोट करेगी. वो भाजपा की प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि चुनाव पांच वर्षों के अंतराल पर होता है, पर मांडर के जनप्रतिनिधि के कुकृत्यों के कारण यहाँ ढाई वर्ष में ही फिर से चुनाव हो रहा है. न्यायालय ने यहाँ के जनप्रतिनिधि को आय से अधिक संपत्ति के मामले में दोषी पाया है, सजा सुनाई. उनकी विधायकी गई और उनके चुनाव लड़ने पर रोक लगाई है. लेकिन कांग्रेस ने उन्हीं की बेटी को उम्मीदवार बनाकर फिर से वंशवाद की अपनी परंपरा को आगे बढाने का काम किया है.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से देती है 6000 रुपये सालाना
दीपक बोले, कांग्रेस के शासन के लंबे कालखंड में सिर्फ आदिवासी को वोट बैंक समझ रखा है. नरेंद्र मोदी कैबिनेट में 8 जनजातीय समाज से मंत्री बनाये गये हैं.केंद्र में जब अटल सरकार बनी तो उन्होंने अलग झारखंड राज्य बनाया, केंद्र में आदिवासी कल्याण के लिए अलग से जनजातीय कल्याण मंत्रालय बनाया. किसानों के हित में "मोदी सरकार" प्रत्येक वर्ष सीधे किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से 6000 रुपये सालाना ट्रांसफर करने का काम कर रही है. झारखंड की होनहार बेटी रूपा तिर्की को न्याय दिलाने के लिए भाजपा को सड़क पर उतरना पड़ा, कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा तब जाकर मामले की सीबीआई जाँच चल रही है.

Recent Comments