रांची (RANCHI ): माण्डर उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर ने कहा कि राज्य में आये दिन आदिवासियों और महिलाओं का शोषण हो रहा है. राज्य की महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है. राज्य में अब तक 4000 से अधिक दुष्कर्म की घटना हुई है.  प्रत्येक दिन 5 महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटना घटित हो रही है. राज्य की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. आदिवासियों की हितैषी बनने वाली हेमंत सरकार आदिवासियों के मुद्दों पर शांत है.

 

रूपा तिर्की प्रकरण को किया याद 

गंगोत्री कुजूर ने रूपा तिर्की प्रकरण को याद करते हुए कहा कि न्याय दिलाने के बजाय उनके परिजनों को परेशान किया जा रहा था,यह पूरा प्रदेश जानता है. खनिज सम्पदाओं की लूट मची हुई है. झारखंड पुलिस झामुमो एवं कांग्रेस के इशारे पर अपराधियों को संरक्षण एवं आम जनता को परेशान कर रही है.अंचल कार्यालय बिचौलियों का अड्डा बन गया है. मौके पर बीजेपी  के कई नेता मौजूद थे.