माण्डर(MANDAR):  मांडर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर के समर्थन में पार्टी के नेता विधायक दल एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कई जन चौपाल को संबोधित किया. कांग्रेस और झामुमो पर हमला बोलते हुए परिवारवाद और भ्रष्टाचार को निशाना बनाया, कहा कि कांग्रेस और झामुमो का चरित्र ही परिवारवाद और भ्रष्टाचार है. यह लोग पैसे और परिवार के लिए राजनीति करते हैं, उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि एनडीए की प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर को एक-एक वोट देकर कांग्रेस झामुमो के परिवारवाद और भ्रष्टाचार पर चोट करना है.

भाजपा की सरकार बनते ही सड़क और सिचाई की कराई जाएगी व्यवस्था

बाबूलाल बोले कि भारतीय जनता पार्टी गांव गरीब किसानों की चिंता करती है.अंत्योदय के सपने को साकार करने में लगी हुई है. किसानों के खाते में ₹ 6000, हर घर नल से जल, शौचालय, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान योजना समेत सैकड़ों योजनाएं चलाई जा रही है. उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि गांव गरीब किसान की चिंता करने वाली भाजपा को वोट देकर जिताएं. झारखंड में भाजपा की सरकार बनते ही गांव-गांव में सड़कें और सिंचाई की व्यवस्था की जाएगी.

सत्ताधारी दलों के लोग सत्ता का दुरुपयोग कर बिहार बंगाल में बेच रहे हैं बालू

कांग्रेस लंबे समय तक सत्ता में रही किंतु प्रदेश की जनता की भावना का कभी सम्मान नहीं किया. झारखंड राज्य को झामुमो और कांग्रेस ने नहीं बनाया बल्कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनते ही अटल बिहारी वाजपेई ने अलग राज्य बनाया. प्रदेश निर्माण से पूर्व सड़क बिजली और मूलभूत समस्याओं का घोर अभाव था. सरकार बनने के उपरांत भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश को सजाया और संवारा. विकास कार्य गांव गांव तक पहुंचा. सड़क बिजली व मूलभूत समस्याओं का निराकरण हुआ. जनता से अपील करते हुए कहा जिस पार्टी ने अलग राज्य बनाया जिस पार्टी ने विकास के कार्य किए उसे ही वोट करना है. उन्होंने कहा इस सरकार में चोरी, हत्या, अपहरण और दुष्कर्म के हजारों मामले सामने आ रहे हैं. उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा जो सरकार अपराधियों को पकड़ नहीं सकती उसे वोट नहीं करना है. निधि व उनके परिवार सत्ता का दुरुपयोग कर खदान पट्टा और जमीन का पट्टा लिखवा रहे हैं.जो लुटेरे हैं उन्हें हराना है.