रांची(RANCHI): रांची में शांति बनी रहे. आपसी भाईचारा बरकरार रहे. इसको लेकर पुलिस और जिला प्रशासन चौकन्ना है. वहीं सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता भी. दोनों अपने स्तर से अमन बहाल रखने के लिए प्रयास कर रहे हैं. क्योंकि पहली वाली चूक न हो जाए, जिसका खमियाजा रांचीवासी भुगत रहे हैं. रांची में मोराबादी स्थित बापू वाटिका के सामने रांची के डीसी छवि रंजन, एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा समेत सामाजिक लोगों ने कैंडल जलाकर सद्भावना का संदेश दिया.
रांची डीसी के नेतृत्व में आपसी सौहार्द और भाईचारा की परम्परा को बनाए रखने के लिए "शान्ति का दीप" जलाकर शान्ति का संदेश दिया गया. कैंडल सभा का नेतृत्व करते हुए डीसी छवि रंजन ने कहा कि केंद्रीय शांति समिति के सभी सदस्य शान्तिदूत हैं. इन सभी के सहयोग से और राँचीवासियों की मदद से रांची की अमन - चैन और आपसी प्रेम बनाए रखने में हमें मदद मिलेगी.
रांची के लोग अमनपसंद हैं
रांची एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने कहा कि रांची के लोग अमनपसंद है. रांचीवासी हमेशा से जिला प्रशासन का सहयोग करते रहे हैं और हम आशा करते हैं कि भविष्य में भी यह जारी रहेगा.मौक़े पर केन्द्रीय शांति समिति के सदस्य समेत अन्य रांचीवासी भी शामिल थे.

Recent Comments