रांची (RANCHI): झारखंड सरकार मनरेगा कर्मियों का मानदेय बढ़ाने जा रही है. सरकार ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है. इसके तहत 3000 से लेकर ₹4000 प्रति माह मानदेय बढ़ाए जाएंगे. कैबिनेट किए बैठक में इस प्रस्ताव को लाया जाएगा.

मंत्री ने किया स्वीकृत

ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम ने इस प्रस्ताव पर स्वीकृति दे दी है. मानदेय वृद्धि से लगभग 5000 मनरेगाकर्मी लाभान्वित होंगे. मनरेगा कर्मियों की पुरानी मांग पूरी हो सकेगी मनरेगा कर्मी मानदेय वृद्धि को लेकर कई बार आंदोलन कर चुके हैं.

जल्द भेजा जाएगा कैबिनेट 

मनरेगा कर्मियों के लिए यह एक अच्छी खबर है. कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा. अभी संचिका वित्त विभाग के पास है. ग्रामीण विकास विभाग के पास संस्कार लौटने के बाद इसे कैबिनेट के लिए भेजा जाएगा.