टीएनपी डेस्क (TNP DESK) - देश भर में फैली अग्निपथ योजना की आग के लपटें अब झारखंड पहुंच गई है. राज्य के कई जिलों में सेना के अभीयर्थी लगातार सेना में बहाली के नए नियम को लेकर जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित छात्र केंद्र सरकार विरोधि नारेबाजी करते नजर आ रहे है. ऐसे में जमशेदपुर, झरिया, देवघर और पलामू में छात्रों का उग्र प्रदर्शन जारी हैं.

यह भी पढ़ें :

देशभक्ति का जज्बा रखने वाले नौजवानों के लिए आखिर क्या है अग्निपथ भर्ती योजना- जानिए विस्तार से

जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): बात जमशेदपुर की करें तो, शुक्रवार की सुबह विरोध प्रदर्शन करते हुए युवकों ने जुगसलाई में टाटा–दानापुर एक्सप्रेस को रोक दिया और रेल लाइन को बाधित कर दिया. केंद्र सरकार ने सेना में बहाली के नियमों में जो बदलाव किए है, उसे लेकर युवा काफी नाराज है. प्रदर्शन के दौरान कई ट्रेनें अलग–अलग स्टेशन में रुकी रही. घाटशिला स्टेशन में दुरंतो, चाकुलिया में जन शताब्दी और झाड़ग्राम स्टेशन में इस्पात एक्सप्रेस को रोक कर रखा गया. सूचना पाकर सिटी एसपी के विजय शंकर, आरपीएफ थाना प्रभारी एसके तिवारी, जुगसलाई थाना प्रभारी तरुण कुमार और बागबेड़ा थाना प्रभारी केके झा मौके पर पहुंचे और युवकों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन युवक समझने को तैयार नहीं थे. मौके पर युवक अग्निपथ का विरोध करते हुए सरकार से नई योजना को वापस लेने की मांग करते दिखे. इधर, दो घंटे जाम करने के बाद सिटी एसपी के आश्वासन पर युवकों ने ट्रैक को खाली कर दिया.

इसे भी पढ़ें:

अग्नि वीरों की भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा 21 से बढ़कर अब 23 साल, सरकार ने की प्रदर्शनकारियों से शांति की अपील

बाहरी प्रदर्शनकारियों की जाएगी पहचान

सभी प्रदर्शनकारियों में कुछ युवक बाहरी जिलों के भी पाए गए है. इसको लेकर सिटी एसपी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों में स्थानीय युवकों ने अलावा कुछ बाहरी युवक भी शामिल है. इससे यह संभावना बढ़ जाती है कि यह सुनियोजित तरीके से किया गया है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर युवकों की मांग जायज है तो उसे सही जगह रखा जाए, इस तरह प्रदर्शन कर रेल सेवा को बाधित ना किया जाए.

 

धनबाद (DHANBAD): सेना में बहाली होने वाले छात्रों ने शुक्रवार की सुबह झरिया में नेक  विशाल जुलूस निकालकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. जुलूस के दौरान आक्रोशित छात्रों ने जगह-जगह टायर जला कर सरकार से अपनी नाराज़गी जलाई. जुलूस में शामिल सभी युवक सेना में पुरानी भर्ती सिस्टम लागू करने और ईओडी वापस लेने की मांग कर रहे थे. यह विशाल जुलूस धनबाद के रणधीर वर्मा चॉक तक की गई. जुलूस को देखते हुए भारी पुलिस व्यवस्था की गई.  जगह जगह पर पुलिस बल की तैनाती भी की गई.  जुलूस के दौरान हाथों में डंडा,बांस और तिरंगा झंडा लेकर प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. वहीं शहर में जुलूस के कारण कई जगह सड़क जाम की स्थिति उत्तप्पन हो गई. इस दौरान कोई अप्रिय घटना ना घटे इसके लिए पुलिस जुलूस के साथ साथ चलती नज़र आई.

देवघर (DEOGHAR) : देवघर में भी अग्निपथ का विरोध करते हुए भारी संख्या में युवा सड़कों पर उतरे. सभी युवा केंद्र सरकार की नीति के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन के साथ नारेबाज करते हुए नजर आए.

पलामू (PALAMU): पलामू जिले में भी अग्निपथ योजना का जोरदार विरोध देखने को मिल रहा है. यहां उग्र युवाओं ने रेलवे ट्रैक को कई घटों के लिए जाम कर दिया. युवाओं ने डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर रेलवे के अप और डाउनलाइन को जाम कर दिया है. वहीं इससे पहले युवाओं ने नेशनल हाईवे 75 को जाम किया था. वहां से हटने के बाद युवा रेलवे ट्रैक पर बैठ गए है.