लोहरदगा (LOHARDAGA): जिले में हर साल वज्रपात यानी आसमानी बिजली (thunderstorm in lohardaga) की चपेट में आने से कई लोग अपनी जान गंवा देते हैं. रुकिए, कई लोगों से हमारा मतलब पांच या दस लोग नहीं है. यहां तो वज्रपात से होने वाली मौत की संख्या हर साल दोगुनी हो जाती है. आपदा प्रबंधन विभाग ने जो आकंड़े जारी किए है, वह विचलित करने वाले है. मॉनसून का आगमन होते ही जिला के कई क्षेत्रों से वज्रपात के कारण मौत होने की खबर सामने आने लगती है. इसमें केवल मनुष्य ही नहीं मवेशी भी शामिल होते हैं.
व्यक्ति की मौत
जिला में मॉनसून ने सही रूप से दस्तक भी नहीं दिया है कि कैरो थाना क्षेत्र से वज्रपात की चपेट में आने से व्यक्ति के मौत की खबर सामने आई है. बता दें कि यहां वज्रपात की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची. शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.

मुआवजे का आश्वासन
मृतक का नाम शिबू उरांव है. उनके परिजनों ने बताया कि शिबू की बकरियों खेत में चर रही थी. बारिश होता देख शिबू उनको वापस लाने घर से निकले थे. इसी दौरान वह नज्रपात की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. वहीं मामले को लेकर पूर्व विधायक सुखदेव भगत ने मृतक के परिजनों को जल्द मुआवजा मिलने का आश्वासन दिया है.

चार साल में इतने लोगों ने गंवाई जान
पिछले चार सालों की बात करें तो लोहरदगा जिले में वज्रपात (thunderstorm) की चपेट में आने से 78 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. साल 2017-18 से लेकर साल 2020-21 तक में 78 लोगों ने वज्रपात की चपेट में आकर जान गंवा दी है.सरकारी आंकड़ों के अनुसार साल 2017-18 में वज्रपात से मरने वालों की संख्या 22 थी. वहीं साल 2018-19 में वज्रपात की चपेट में आने की वजह से 18 लोगों की मौत हुई थी. साल 2019-20 में वज्रपात से 16 लोगों की मौत हुई थी. वहीं साल 2020-21 में वज्रपात की चपेट में आने की वजह से 12 लोगों की मौत हुई थी.
यह भी पढ़ें :
सावधान! अगले दो दिन तक भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट (yellow alert)
इन जिलो में जारी किया गया है यलो अलर्ट
मॉनसून के आगमन को देखते हुए मौसम विभाग (weather forecast department) ने राज्य के कई जिलों में यलो अलर्ट (yellow alert) जारी किया है. इनमें रांची, गुमला, गढ़वा, बोकारो, धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, पाकुड़, लातेहार, रामगढ़, दुमका, हजारीबाग, देवघर, गिरिडीह, जामताड़ा, लातेहार, लोहरदगा शामिल हैं. इन जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है. बता दें कि इन सभी जिलों के कुछ इलाकों में हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी.
रिपोर्ट: गौतम लेनिन, लोहरदगा

Recent Comments