रांची (RANCHI): विश्व योग दिवस के अवसर पर 21 जून को भाजपा पूरे देश में बड़े पैमाने पर विशेष आयोजन करेगी. देश भर में डेढ़ लाख शक्ति केंद्र पर योग दिवस मनाया जायेगा. भाजपा राज्य के 5 हज़ार शक्ति केंद्रों पर योग का संगम स्थापित करने का प्रयास करेगी. 8 वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसकी शुरुआत कराई गयी थी. रांची के प्रभात तारा मैदान में पीएम मोदी ने योग एक साथ 30 हज़ार लोगों को योग कराया था. भाजपा की ओर से योग दिवस के अवसर पर अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों को जोड़कर योगाभ्यास किया जायेगा. वृद्धाश्रम और अनाथश्रम में भी यह कार्यक्रम किया जायेगा.

इसे भी पढ़ें:

मांडर उपचुनाव :  भाजपा के दिग्गज उतरे गंगोत्री के पक्ष में, जानिये कब कहां कौन होगा

झारखण्ड के वीर योद्धाओं के जन्म स्थानों पर भी योग का आयोजन 

झारखण्ड के वीर योद्धाओं के जन्म स्थानों पर भी योग का आयोजन कराया जायेगा. खेल जगत की महत्वपूर्ण हस्ती हो या राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े  लोग सभी शरीक होंगे. योग में नाम और काम करनेवाले लोगों को भाजपा सम्मानित करेगी. प्रदेश की अल्पसंख्यक मोर्चा की नेत्री राफिया नाज़ के पास ऑनलाइन माध्यम से सर्टिफिकेट भी मिलेगा. इसके लिए इच्छुक उनसे संपर्क कर सकते हैं. इसमें चयनित लोगों को सर्टिफिकेट दिया जायेगा. जानकारी रांची के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साझा की है.