धनबाद(DHANBAD): सेना में बहाली के नए नियम का दूसरे दिन शनिवार को भी धनबाद में विरोध प्रदर्शन जारी है. लेकिन पुलिस प्रसाशन चौकन्ना मूड में है. आंदोलनकारियों का जुलूस आज डिगवाडीह से नहीं बल्कि पुटकी से निकला. जुलूस में शामिल युवक लाठी-डंडे से लैस थे और लगातार नारेबाजी कर रहे थे. पुटकी से वह तो बैंक मोड़ पहुंच गए लेकिन बैंक मोड़ से पुलिस ने उन्हें वापस कर दिया. उन्हें आगे जाने का रास्ता नहीं दिया. इधर छात्रों का आक्रोश आज भी चरम पर था. वह सवाल पर सवाल दागे जा रहे थे, पूछ रहे थे कि 4 साल के बाद वह क्या करेंगे, कहां जाएंगे.
ये भी पढ़ें:
अग्निपथ के विरोध में बिहार बंद: सुबह से सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी, जगह-जगह उग्र प्रदर्शन, आ'गज़नी
शुक्रवार को घंटो आंदोलनकारी छात्रों ने शहर को अस्त-व्यस्त कर दिया था
बता दें कि शुक्रवार को डिगवाडीह से आंदोलनकारी छात्रों का जुलूस निकला था. जो धनबाद पहुंचकर रेलवे स्टेशन में मुख्य द्वार के बजाय रांगाटांड़ होते हुए प्रवेश कर घंटो रेल लाइन को जाम कर दिया था. लेकिन आज पुलिस चौकसी के कारण उन्हें बैंक मोड़ से ही वापस जाना पड़ा. बता दें कि योजना के विरोध की आंच शुक्रवार को धनबाद पहुंची और शुक्रवार को घंटो आंदोलनकारी छात्रों ने शहर को अस्त-व्यस्त कर दिया था.आंदोलनकारी छात्र इस योजना को वापस लेने की मांग कर रहे है. कई प्रदेशो में यह आंदोलन हिंषक हो गया है.
रिपोर्ट : प्रकाश महतो (धनबाद)

Recent Comments